
एएसपी (क्राइम) के मुताबिक सूचना मिली थी कि एमआईजी थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ऑनलाइन जुआ व सट्टे के अड्डे चल रहे हैं। शनिवार को टीम ने छापा मारा और आरोपी मो. शाहिद पिता अब्दुल गनी निवासी श्रीनगर कांकड़, मो. रफीक उर्फ टेशन पिता मो.हमीद शेख निवासी श्रीनगर एक्सटेंशन और धीरज पिता राजाराम यादव निवासी ओल्ड पलासिया को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से कम्प्यूटर, मोबाइल और लाखों का हिसाब मिला है। पूछताछ में मो. शाहिद ने बताया कि वह एमआईजी क्षेत्र का एजेंट है। मुख्य सरगना जूनी इंदौर निवासी राहुल चौरसिया है। उससे लाइन लेकर अड्डा चला रहा था। पुलिस ने राहुल को भी पकड़ लिया।
सॉफ्टवेयर से रोज लाखों की ठगी
पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल ने मुंबई की एक कंपनी से प्रदेश स्तर पर लाइन ले रखी थी। उसका कई शहरों में नेटवर्क है। पांच प्रतिशत कमिशन पर वह नए अकाउंट बनाकर लाइन देता था। उसने बताया आरोपी को पकड़ते ही परिजन ने पुलिस की शिकायतें शुरू कर दी। हाईकोर्ट व जिला कोर्ट में आवेदन लगाकर मारपीट का आरोप लगाया।