
क्राइम वॉच को सूचना मिली थी कि खजराना के कुछ लोग हॉस्टल और पॉश कॉलोनी में हुक्का सप्लाई करते हैं। इसका ऑर्डर फोन और वॉट्सएप पर लिया जाता है। ग्राहक बनकर पुलिस ने उनके नंबर पर कॉल किया, जिसे एक छात्र ने रिसीव किया। एक एएसआई ने खुद को छात्र बताया और पार्टी के लिए 15 हुक्कों की मांग की। छात्र ने कहा- फिलहाल चार हुक्के तैयार हैं। एक हुक्का 300 रुपए का है।
टीम ने उन्हें बुलाया और पकड़ लिया। तीनों युवक इंजीनियरिंग फाइनल की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि खर्चा निकालने के लिए पहले छात्रों को टिफिन सप्लाई करते थे। इस दौरान कुछ लोगों ने हुक्के की मांग की। रुपए कमाने के लालच में यह कारोबार भी शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक, जब्त हुक्कों में स्ट्रॉबेरी, पाइन एप्पल व मैंगो फ्लेवर की सामग्री थी। उसमें तंबाकू नहीं होने से छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।
रिमझिम बार में चल रहा था जुआ
क्राइम वॉच पर सात दिन में 227 शिकायतें मिलीं, जिसमें जुआ, सट्टा, अश्लील मैसेज, एटीएम ठगी के मामले शामिल हैं। पुलिस को राजेंद्र नगर के रिमझिम बार में जुए का अड्डा चलने की भी शिकायत मिली थी। वहां छापा मारकर दो दर्जन से अधिक जुआरियों को पकड़ा गया। बड़वानी के एक मनचले पर महिला का फोटो वायरल करने के आरोप में कार्रवाई की गई। आरोपी ने पीड़िता की वॉट्सएप डीपी से फोटो डाउनलोड किया और क्रॉप कर उसे अश्लील बना दिया था। इसी प्रकार एक कार्रवाई इंदौर-झाबुआ रोड पर चलने वाली बस के कंडक्टर पर हुई।