
2013 में गेट में आल इंडिया में 11वी रैंक हासिल की। इसी रैंक के आधार पर अर्पित का इंडियन आयल में एक्जीक्यूटिव इंजी. के पद पर चयन हुआ। वर्ष 2014 में अर्पित का यूपीएससी से आईआरएस इंडियन रेवेन्यू सर्विस में चयन हुआ। 2015 में यूपीएससी से उनका फारेन सर्विस के लिए चयन हुआ। अर्पित के पिता अरविन्द जैन ने बताया कि वर्तमान में फरीदाबाद में अर्पित की आरआईएस की ट्रेनिंग चल रही है।
अर्पित के आई ऍफ़ एस में चयन होने से गाँव में खुशी का माहोल है उनके चयन पर विधायक हर्ष यादव, पिता इंजी. अरविन्द जैन, निर्मल जैन, ज्ञानचंद जैन, महेंद्र कुमार, राजकुमार, मुकेश कुमार सहित समस्त ग्राम के लोगो ने बधाई दी है, भारतीय विदेस सेवा में अर्पित का चयन होने पर विधायक हर्ष यादव ने बधाई दी है एवं कहा की इससे जिला एवं ग्राम के युवाओ को आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी।