सतना। सरकार ने शिक्षक की गरिमा को किस तरह से आँका है इसका अंदाजा आप स्वयं ही लगा सकते हैं। आज कल कुछ शिक्षा विभाग के आला अधिकारी बिना सोचे समझे ही कहीं भी किसी भी कार्य के लिए ड्यूटी लगा देते हैं। अभी कुछ दिनों सिहस्थ के पर्व पर जूता चप्पल स्टैंड पर लगाईं गयी ड्यूटी और अब विकास खण्ड उचेहरा जिला सतना के BLOCK EDUCATION OFFICER ने एक और आश्चर्य जनक आदेश में शिक्षकों की सुबह 5 से 7 और शाम को 7 से 8 बजे तक ड्यूटी लगाई है।
इसके अंतर्गत ग्राम के लोगों को शौच जाने से रोकना है उनको समझाना है और उनकी फ़ोटो भी लेना है और यहां तक की पंचनामा भी बनाना है। इन सभी कार्यों के लिए न जाने क्यों एक शिक्षक को ही उपयुक्त समझा जाता है।