
मप्र में पिछले कई सालों से स्कूलों में शिक्षकों के हजारों पद रिक्त हैं। इधर लाखों अभ्यर्थी भी परीक्षा की तैयारी किए बैठे हैं। नियमानुसार हर साल नियुक्तियां होनी चाहिए। शिक्षा का अधिकार अधिनियम भी यही कहता है परंतु वोट की राजनीति शायद कुछ और ही कहती है। सरकार ने कई सालों से भर्ती परीक्षा नहीं कराई। उम्मीद थी 2016 में तो हो ही जाएंगी परंतु अब इसकी उम्मीद भी नहीं रही। व्यापमं की बेवसाइट पर 2017 में परीक्षा कराए जाने की घोषणा की जा चुकी है।
19. Samvida Shala Shikshak Grade-I Eligibility Test 19/11/2017
20. Samvida Shala Shikshak Grade-2 Eligibility Test 03/12/2017
21. Samvida Shala Shikshak Grade-3 Eligibility Test 24/12/2017