
पीएम मोदी की इस रैली में बीजेपी के ग्यारह सौ कार्यकर्ता महाभारत के कृष्ण का वह रोल अदा करते नजर आएंगे, जिसमें भगवान ने जूठे पत्तल उठाए थे। हाथ में थैला लिए बीजेपी के ये कार्यकर्ता पानी के पाउच से लेकर वहां फैली गंदगी को न सिर्फ उठाते रहेंगे, बल्कि रैली खत्म होने के बाद पूरे कार्यक्रम स्थल को शीशे की तरह चमका भी देंगे। रैली में पांच लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है।
पीएम नरेंद्र मोदी 13 जून को इलाहाबाद में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम के नजदीक परेड ग्राउंड पर बड़ी रैली कर यूपी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान का शंखनाद करेंगे। रैली को कामयाब बनाने और रिकॉर्डतोड़ भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता दिन-रात एक किये हुए हैं।