
हां, इस विलय में 1660 करोड़ रुपये खर्च आने की संभावना ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज’ द्वारा जताई गई है, जो पूंजी की कमी से जूझ रहे भारतीय स्टेट बैंक के लिए जरूर चिंता की बात है|इसके अलावा विलय को लेकर पांच सहयोगी बैंकों के यूनियनों के विरोध का सामना भी भारतीय स्टेट बैंक को करना पड़ेगा| सरकार का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए देश में बड़े एवं विस्तरीय बैंकों की जरूरत है| सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का आपस में विलय देश हित में है|
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के आपस में विलय के लिए रोडमैप बैंक बोर्ड ब्यूरो तैयार कर रहा है. माना जा रहा है कि भारतीय स्टेट बैंक और उसके पांच सहयोगी बैंकों और देश के एकमात्र महिला बैंक के आपस में विलय के बाद दूसरे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय की प्रक्रिया में और भी तेजी आएगी|सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को आपस में मिलाकर बड़े बैंक में तब्दील करने की एक लंबी प्रक्रिया है, जिसके लंबे समय तक चलने की संभावना है|वर्ष, 2003 के बाद से इस मुद्दे पर कई बार विचार किया गया, लेकिन कोई ठोस रणनीति नहीं तैयार की जा सकी| सरकार के पास सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के संबंध में अनेक सुझाव हैं, जिसमें सबसे व्यावहारिक सुझाव आरएस गुजराल की अध्यक्षता में बनी समिति की रिपोर्ट है|समिति ने सरकार को अपनी रिपोर्ट जनवरी, 2012 में दी थी, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को आपस में मिलाकर 7 बड़े बैंक बनाने का सुझाव दिया गया था| बैंकों के समूहों का निर्णय मानव संसाधन, ई-गवर्नेस, आंतरिक लेखा-परीक्षा, धोखाधड़ी, सीबीएस (कोर बैंकिंग साल्यूशन) एवं वसूली को आधार बनाकर लिया गया है| प्रश्न यह है की इस निर्णय में इतनी देर क्यों हुई और अब जल्दी क्यों है ?
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क 9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए