
संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने बताया कि 24 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल की गई। मांगों में केंद्र सरकार, छग और विधानसभा के रिपोर्टर पद एवं अन्य राज्यों की तरह सेक्शन ऑफिसर्स और निज सचिवों का वेतनमान 8000 रुपए किया जाए। तकनीकी कर्मचारियों को दूसरा समयमान 5500 रु. दिया जाए, मंत्रालयीन आवासीय प्रोजेक्ट के लिए जमीन आवंटन प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।
साख सहकारी समिति के लेनदार सदस्यों की लेनदारी का भुगतान समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर किया जाए। संस्था का परिसमापन किया जाए, उप सचिवों व अनुभागीय अधिकारियों को मोबाइल भत्ता दिया जाए, केंद्र की तरह अर्जित अवकाश की संग्रह सीमा 300 दिन करने समेत अन्य कुछ मांगें शामिल हैं।