
जानकारी के मुताबिक, डाबारी चौकी के ग्राम धुंनधुनवारर्धा में माठुलाल पंद्र (45) की पत्नी अनोति बाई को शराब पीने की आदत है। वो रोज नशे की हालत में घर पहुंचती तो उसके और पति के बीच झगड़ा होता। गुरुवार रात को भी अनोती शराब पीकर घर लौटी, इस पर पति माठुलाला बिफर गया और दोनों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई। हालांकि, बाद में मामला शांत हो गया और माठुलाल सोने चला गया।
इस दौरान अनोति बाई ने तेल गर्म करने रखा और खौलता हुआ तेल अपने पति के शरीर पर डाल दिया। माठुलाल की चीख सुनकर पड़ोसी भी उसके घर पहुंच गए। आरोपी पत्नी अनोति बाई ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर रस्सी से बांध दिया। माठुलाल को अस्पताल दाखिल किया गया है। तेल से जलने के कारण पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है।