
जानकारी के अनुसार, अनुराग चौकसे नाम के छात्र पर कुठुलीया के पास गुरुवार देर रात को हमला हुआ था। अनुराग को गंभीर हालत में संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती किया गया थाा, जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
अनुराग की मौत के बाद छात्रों में काफी आक्रोश है। बड़ी संख्या में कॉलेज छात्र अस्पताल में जमा हो गए। हालात नहीं बिगड़े इसलिए अफसरों ने अतिरिक्त पुलिस बल को अस्पताल परिसर में तैनात कर दिया। वहीं, अनुराग की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है। अभी तक हमलावरों की पहचान और हमले की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।