भोपाल। कौशल विकास केन्द्रों में कार्य करने वाले हजारों संविदा कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने के विरोध में तथा संविदा वृद्वि किये जाने की मांग को लेकर राजधानी भोपाल केे नीलम पार्क में अनिश्चित कालीन धरने के छठवें दिन भी आंदोलनकारी अपने पुरजोर तरीके से डटे हुये हैं। आंदोलन के छठवें दिन संविदा कर्मचारियों रमेश राठौर, राजेश साहु, अबरार कुरैशी, रविन्द्र रावत के नेतृत्व में गोविन्द पुरा आई.टी.आई. स्थित कौशल विकास केन्द्र के मुख्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया तथा अतिरिक्त महाप्रबंधक जी.एन. अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा तथा वहां पर नारेबाजी की।
गौरतलब है कि प्रशिक्षक, प्रबंधक, लेखापाल जो कि मात्र 7200 रूपये के मानदेय पर कार्य कर रहे थे। जिनकी नियुक्ति दो वर्ष के लिए की गई थी। उसके बाद तकनीकी शिक्षा विभाग प्रतिवर्ष उनकी संविदा बढ़ाता रहा है लेकिन अचानक विभाग ने संविदा नहीं बढ़ाने का निर्णय लेते हुये फिर से संविदा पर नई भर्ती करने का निर्णय ले लिया जिसमें नये लोगों की संविदा पर भर्ती कर रखा जायेगा। जिससे निकाले गये एक हजार संविदा कर्मचारियों में आक्रोश है।
म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर कौशल विकास केन्द्र कर्मचारी अधिकारी संघ के अध्यक्ष राजेश साहु , उपाध्यक्ष रविन्द्र रावत, कोषाध्यक्ष अबरार कुरैशी ने बताया कि यदि सरकार ने मांगे नहीं मानी तो प्रदेश व्यापी उग्र आंदोलन किया जायेगा।