अध्यापक संवर्ग को दिनांक 1/04/2007 से अथवा अध्यापक संवर्ग में संविलियन दिनांक से छटा वेतनमान निम्नानुसार न्यूनतम वेतन पर पेपर फिक्सेशन करते हुए नगद लाभ दिनाँक 01/01/2016 से दिया जाता जाता है
- सहायक अध्यापक 7440+2400
- अध्यापक 9300+3200
- वरिष्ठ अध्यापक 10230+3600
इस प्रकार फिक्सेशन कर 01/07/2008 से पत्येक 1 जुलाई को वेतनवृद्धि जोड़ी जावे तथा क्रमोन्नति एवं पदोन्नति होने पर पूर्व में जारी निर्देशानुसार कार्यवाही की जावे। 01/04/2007 से पूर्व पुरे किए गए प्रत्येक 3 वर्ष पर एक अतिरिक्त वेटनवृद्धि का लाभ दिया जावे। अगर इस प्रकार का आदेश जारी हो तो किसी किसी के लिए भी कोई विसंगति नहीं होगी।
संजय सोनी वरिष्ट अध्यापक
तहसील कटंगी बालाघाट