भोपाल। पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर ईंधन के दाम बढ़ा दिए हैं, लेकिन इसमें एक बड़ा अंतर साफ नजर आ रहा है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 5 पैसे बढ़े हैं जबकि भोपाल में 9 पैसे बढ़ गए। सवाल यह है कि लगभग दोगुनी बढ़त कैसे हुई। जबकि दाम तो देशभर में एक समान बढ़े हैं।
दरअसल आपके पेट्रोल पर मोदी सरकार के अलावा शिवराज सरकार ने इतने टैक्स थोप रखे हैं कि इन दिनों आपको दोगुनी से ज्यादा कीमत पर मिल रहा है। पेट्रोलियम कंपनी के दाम और मोदी सरकार के टैक्स मिलाकर कुल रकम के लगभग बराबर टैक्स शिवराज सरकार ने ठोक रखा है। जरा इस 4 पैसे के अंतर से कैल्कुलेट कीजिए मप्र की शिवराज सरकार जनता को कितनी महंगी पड़ती है।