भोपाल। अब फर्जीवाड़े की संभावनाओं पर लगभग विराम लग जाएगा। कम से कम माशिमं के बाहर का कोई व्यक्ति माशिमं की फर्जी मार्कशीट नहीं बना पाएगा, और वेरिफिकेशन में भी बहुत समय नहीं लगेगा। क्योंकि इस बार मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की मार्कशीट में क्यूआर कोड डाला गया है।
इसके माध्यम से मार्कशीटों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जा सकेगा। वहीं, माशिमं ने दोनों कक्षाओं की मार्कशीट, प्रमाण-पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि हर जिले की समन्वय संस्था को पहुंचा दिया है। आज से इनका वितरण शुरू हो रहा है।