
भारत में इतने पैसे में एक आम नागरिक बेहतरीन बंगला और लक्झरी कार खरीद लेता है। बाकी बचे पैसे इंवेस्ट भी कर देता है लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में कार के टायरों का एक सेट 4,00,00,000 रुपए में बेचा गया है। यह दुनिया में अब तक सबसे महंगे कार के टायरों का सेट है। दिलचस्प बात यह है कि इन टायरों को एक अनिवासी भारतीय के स्वामित्व वाली कंपनी जेड टायर्स ने बनाया है। यदि आप सोच रहे हैं कि इन टायरों में ऐसा क्या खास है जिसके चलते इनकी कीमत इतनी ज्यादा है, तो आपको बता दें कि इन पर 24 कैरेट सोने का पानी चढ़ा है और इसमें बेहद कीमती हीरे जड़े हुए हैं और इसीलिए इसकी कीमत 4 करोड़ रुपए हो गई है।