मोदी की असली डिग्री दिखाओ, 2 लाख का नगद ईनाम पाओ

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता श्रीमती दीप्ति सिंह ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजेन्द्रसिंह सिसोदिया के उस बयान, जिसमें उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पता बताने वाले को एक लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है की भर्त्सना करते हुए कहा है कि भाजपा राहुल गांधी का पता पूछने के बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वह डिग्री सार्वजनिक करे, जिसकी सूचना आरटीआई के तहत दिल्ली युनिवर्सिटी ने भी देने से इंकार कर दिया है। 

देश की जनता जानना चाहती है कि वास्तव में नरेन्द्र मोदी के पास सही डिग्री थी भी या नहीं। उन्होेंने कहा कि जो व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सूचना के अधिकार के तहत सही डिग्री निकलवाकर लायेगा उसे मैं स्वयं दो लाख रूपये का इनाम दूंगी। 

श्रीमती सिंह ने कहा कि श्री सिसोदिया को राहुल गांधी का पता लगाना हो तो वे अपनी ही सरकार के गहमंत्री राजनाथ सिंह एवं विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्री सिसोदिया एक जिम्मेदार पद पर बैठने के बाद हल्की बयानवाजी का प्रमाण देते हैं तथा जिम्मेदारी से बचने के लिए अध्यक्ष जैसा पद छोड़ने की बात करते हों, वह उनकी अक्षमता को दर्शाता है। उनके लिए इस तरह की बात करना जनता के साथ छलावा जैसा प्रतीत होता है। 

श्रीमती सिंह ने कहा कि भाजपा केवल जनहित के मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का काम करती हैै, प्रदेश में खाद-बीज, पानी, सड़क, बिजली, किसानों द्वारा आत्महत्या, बिगड़ती कानून-व्यवस्था, महिला अत्याचार, व्यापम महाघोटाला, बढ़ती महंगाई आदि मुद्दों पर से जनता का ध्यान भटकाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए बयानबाजी करते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!