नईदिल्ली। महाराष्ट्र के नागपुर में दो नाबालिग बेटियों के साथ एक महिला के बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वारदात नागपुर के गोंदिया जिले की है। बताया जा रहा है कि ये वारदात 26 मई की है जब आरोपी तेजेंद्र हरिणखेडें और विलास रहांगडाले ने इस वारदात को अंजाम दिया। ये दोनों आरोपी जबरन महिला के घर में घुसे थे और पहले उसकी दोनों बेटियों के साथ गैंगरेप किया और उसके बाद महिला का रेप किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने रेप करने के बाद तीनों के साथ मारपीट भी किया और पुलिस पर ना जाने की धमकी भी दी।
पीड़ित महिला का पति हैदराबाद में मजदूरी का काम करता है। नाबालिग लड़कियों की उम्र 15 और 17 साल बताई जा रही है। गोंदिया में मानवाधिकार कार्यकर्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस महिला की आपबीती बताई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया गया लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने मामले की जांच को आगे नहीं बढ़ने दिया।
इस मामले में गोरेगांव तहसील के थानेदार रवींद्र शिंदे ने बताया कि मामला दर्ज करवाते वक्त पीड़िता ने कभी भी बलात्कार होने की बात नहीं कहीं। महिला का बयान महिला दक्षता कमेटी के दो सदस्यों की मौजूदगी में इनकैमरा दर्ज किया गया है। इस मामलें को बेवजह जाति और रंग को लाया जा रहा है। पुलिस अभी मामले की तहकीकात कर रही है। इस बीच मानवाधिकार कार्यकर्ता लता वाजपेयी ने पुलिस कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए हैं।