पुलिस ने निकाला गुंडे का जुलूस: शहर में तनाव, धारा 144 लागू

उज्जैन। एक शातिर बदमाश का मुंह काला करके, जूते मारते हुए जुलूस निकालने जाने के बाद शुक्रवार को हालात तनावपूर्ण हो गए। दो पक्षों में हुई झड़प और पथराव के पास इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। बदमाश का इस कदर जुलूस निकाले जाने के विरोध में कुछ लोग ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, इस बीच रास्ते में खड़े कुछ लोगों से उनकी झड़प हो गई। देखते ही देखते दोनों गुट एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई और लोगों ने दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बल का प्रयोग करते हुए सभी को वहां से खदेड़ा। इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही धारा 144 भी लागू कर दी गई है। एडिशनल एसपी मनीष खत्री भी मौके पर पहुंच गए हैं।

क्या है पूरा मामला
पूरा मामला जिले के महिदपुर थाना इलाके का है। जहां गुरुवार दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी कादर को चार पहिया वाहन पर बांधकर उसका सरेराह जुलूस निकाला। जनता के मन से बदमाश का खौफ खत्म करने के लिए पुलिसकर्मियों ने उसके गले में जूतों का हार पहना दिया। यही नहीं, आरोपी का मुंह काला करके रास्ते भर पुलिस के जवानों ने जमकर उसकी पिटाई लगाई। इस मामले की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आरोपी का पूरे शहर के चौक-चौराहे और गलियों में जुलूूस निकाला गया, यह देख जनता ने बढ़-चढ़ कर जिंदाबाद के नारे लगाकर महिदपुर पुलिस का अभिवादन किया।

इस वाकये की तस्वीरें सामने आने पर एक उप निरीक्षक और चार पुलिस जवानों को निलंबित कर दिया गया है। बताया गया कि बदमाश कुछ दिन पहले महिदपुर थाने के टीआई श्यामचन्द्र शर्मा सहित आरक्षक भगवान सिंह पर हमला करके भाग गया था। इस घटना में पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। उसी समय से महिदपुर पुलिस को आरोपी की तलाश थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!