श्योपुर/जयपुर। मप्र के श्योपुर जिले के धीरोली इलाके से 20 मई को लापता हुई युवती को पुलिस ने जयपुर से बरामद कर लिया है। उसे दो युवकों ने बंधक बनाकर रखा हुआ था। पीड़ित के साथ गैंगरेप होने का भी मामला प्रकाश में आया है। दोनों आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिनकी तलाश में पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है।
टीआई मानपुर मनोज झा ने बताया कि पीड़ित युवती धीरोली की है। 20 मई को उसके परिजनों ने थाने में उसकी लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला था कि युवती को हीरापुरा गांव के दो युवक कुलदीप सिंह सरदार और एक अन्य साथी बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गये थे।
पुलिस को सूचना मिली थी आरोपियों ने युवती को जयपुर के एक घर में बंधक बनाकर रखा हुआ है। गुरुवार को पुलिस ने ठिकाने पर दबिश देकर युवती को बरामद कर लिया है। अपने दिए बयान में युवती के पुलिस को बताया कि कुलदीप सिंह और उसका साथी उसे किडनैप कर जयपुर लाए थे, जहां दोनों ने उसके साथ रेप किया। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया है। पुलिस से उक्त युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।