फिरोजाबाद। आज यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव फिरोजाबाद एक कार्यक्रम में आए थे। यहां उन्होंने करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया लेकिन सभा में उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा। सीएम की सभा में आशा कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए और हंगामा खड़ा कर दिया। मंच पर बैठे अखिलेश यादव के सामने ही महिलाओं ने अखिलेश मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
फिरोजाबाद के पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में लगभग 100 आशा कार्यकर्ताएं पहुंची। जैसे ही अखिलेश यादव मंच पर आए, महिलाओं ने आपा खो दिया और अपनी जगह से खड़े होकर अखिलेश के विरोध में नारे लगाने लगीं। महिलाओं का गुस्सा देखर सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। किसी तरह से इन महिलाओं को शांत किया गया, लेकिन पीने के पानी के अभाव में कई आशा कार्यकर्ता बेहोश हो गई, जिन्हें फौरन जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
आशा कार्यकर्ताओं की मांग थी की वे गांव-गांव जाकर महिलाओं को प्रसव के लिए जिला अस्पताल में लाती है पर उन्हें मात्र सौ रुपये प्रतिदिन मिलते हैं। बार-बार आश्वासन के बाद भी स्थाई नहीं किया जा रहा। आशा कार्यकर्ताओं ने अपना भत्ता बढानी की मांग भी की।