
ई-वॉलेट को 100 से लेकर 10 हजार रुपए तक से महीने में एक बार टॉपअप किया जा सकता है। केवल 5 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन के हिसाब से इसके माध्यम से पेमेंट किए जा सकते हैं, जो अन्य पेमेंट गेट-वे के चार्जेस से काफी कम है। इतना ही नहीं यह पेमेंट गेट-वे अन्य माध्यमों के मुकाबले काफी सुरक्षित है और मोबाइल को एक बार ही रजिस्टर्ड करना पड़ता है।
रजिस्टर्ड करने के लिए आपको अपना IRCTC अकाउंट लॉगिन करना होगा। यहां बाईं ओर आपको eWallet आॅप्शन मिलेगा। यह आपसे कुछ जानकारियां मांगेगा। दर्ज करते ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
How-to Setup IRCTC eWallet