
अभिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद अजय देवगन बॉलीवुड की तीसरी ऐसी बड़ी शख्सियत हैं, जिसका नाम पनामा पेपर्स लीक्स में सामने आया है। अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय.कॉम की खबर में मुताबिक, अजय देवगन ने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में मैरिलबोन एंटरटेनमेंट एंड कंपनी खरीदी। अजय ने इस कंपनी के 1000 शेयर खरीदे हैं। बताया जा रहा है कि अजय ने इस कंपनी के शेयर अपनी कंपनी न्यासा युग एंटरटेनमेंट कंपनी के नाम पर खरीदे हैं जिसकी मालिक उनकी पत्नी काजोल हैं। अजय ने ये शेयर साल 2013 में खरीदे थे।
हालांकि अजय ने इस मामले में तुरंत सफाई भी दे दी है। अजय का कहना है कि उन्होंने ये कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइड लाइंस को ध्यान में रखकर ही खरीदी थी। उन्होंने कहा कि विदेशों में हिंदी फिल्मों के राइट्स खरीदने के लिए यह कंपनी खरीदी थी और जो कुछ किया उसकी आरबीआई को पूरी जानकारी थी।
गौरतलब है कि पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स डॉक्युमेंट्स लीक हुए हैं। इनमें भारतीय नामों में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और डीएलएफ के प्रमोटर केपी सिंह शमिल हैं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर अजय देवगन का नाम भी शामिल हो गया है।