लुधियाना। यहां एक युवक ने एक ऐसी महिला को ब्लैकमेल करके रेप का शिकार बनाया जिसने उस युवक को आसरा दिया था। युवक ने नहाते समय उसका वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल कर रेप किया। इतना ही नहीं बाद में उसका वीडियो भी पब्लिक कर दिया। आरोपी युवक महिला को बुआजी कहकर पुकारता था।
मिली जानकारी के अनुसार नरेश निवासी कंडे वालीगली हरकिशन विहार के पिता ने क्षेत्र की एक महिला को वर्षों से अपनी बहन बनाया हुआ है। आरोपी नरेश अपने परिवार से अलग होकर मुंहबोली बुआ के यहां रहने लगा था। इसके बाद यह युवक इस महिला के पति के पास पहुंचा और किराए से मकान दिलवाने की बात कही।
नरेश अपने कार्य के दौरान रात्रि की पाली में कार्य करने लगा। जब इस महिला का पति और बच्चे घर पर नहीं थे तब नरेश ने इस महिला की नहाते हुए वीडियो बना लिया और फोटो खींच लिए। इसके बाद नरेश महिला को ब्लैकमेल करने लगा।
उसने महिला के साथ बलात्कार कर दिया। कुछ समय बाद नरेश ने महिला के फोटो अपने मित्रों में बांट दिए। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी नरेश के खिलाफ ब्लैकमेल करने, रेप करने, आईटी एक्ट और धमकियां देने का मामला दर्ज कर लिया है।