श्रीमती जी ने पूरे मोहल्ले को बता दी थी राज की बात, फिर रात को...

ग्वालियर। वो कहते हैं ना कि महिलाओं के पेट में कोई राज नहीं पचता। यह कहावत यहां उस समय चरितार्थ हो गई जब एक फौजी के घर 10 लाख रुपए की चोरी हुई। पतिदेव यह पैसा प्लॉट खरीदने के लिए आए थे। श्रीमतीजी ने पूरे मोहल्ले को बता दिया कि उनके यहां 10 लाख नगदी रखा है। बस फिर क्या था, अंधेरी रात में चोर आए और घर का उजला भविष्य चुराकर ले गए। 

यूपी के सहारनपुर में तैनात फौजी मनोज सिंह कुशवाहा के महाराजपुरा थाना के न्यू आदित्यपुरम कॉलोनी स्थित मकान पर गुरुवार और शु्क्रवार की दरमियानी रात को चोरों ने धावा बोला और संदूक में रखे 10 लाख रुपए और एलईडी टीवी चुराकर ले गए। बताया जा रहा है कि आधी रात के इलाके में बिजली गुल हो गई थी। इस वजह से गर्मी से बचने के लिए फौजी का पूरा परिवार छत पर सोने के लिए चला गया था। छत का दरवाजा खुला हुआ था। चोरों ने इसी रास्ते से घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।

मनोज सिंह कुशवाह मूल रूप से भिंड जिले का रहने वाला है। उसने हाल ही में भिंड में कुछ प्लॉट बेचे थे। इससे मिली राशि से उसने ग्वालियर में 20 लाख रुपए कीमत का प्लॉट खरीदा था। इसके लिए वह 10 लाख रुपए का भुगतान कर चुका था। रजिस्ट्री और बाकी राशि चुकाने के लिए उसने 10 लाख रुपए घर में रखे हुए थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!