
लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए भोपाल पुलिस अफसरों ने यह फैसला लिया है। डीआईजी डॉ.रमन सिंह सिकरवार ने बताया कि देर रात में जितने भी पब और रेस्टोरेंट खुल रहे हैं, उन पर अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। कितने ही रसूखदार का पब या रेस्टोरेंट हों उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले लोगों को पर भी सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए पुलिस रात में सड़क पर विशेष चैकिंग करेगी। जिससे की इस तरह से हो रही घटनाओं को रोका जा सके। अश्लीलता को लेकर भी सख्ती बरती जाएगी। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से लगातार क्लबों में अश्लीलता की शिकायतें मिल रही थीं।