
पिपालानी टीआई पंकज द्विवेदी ने बताया अंकुर गुप्ता गंजबासौदा के रहने वाले हैं और वहां र्इंटभट्टे का कारोबार करते हैं। ट्रेन में बरखा सोनी से उनकी मुलाकात हुई। युवती उन्हें पिपलानी में बदमाश नरेन्द्र नारमुंदे के मकान के पास एक कमरे में ले गई, जहां बरखा की बड़ी बहन निहारिका सोनी, नरेन्द्र नारमुंदे, अजय और चोटी राजू आ गए।
नरेन्द्र और निहारिका ने बरखा और अंकुर गुप्ता के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया, फिर दो लाख रुपए की अड़ीबाजी की। मंगलवार को नरेन्द्र, बरखा, अजय, निहारिका सोनी दो लाख रुपए लेने गंजबासौदा गए थे। वहां अंकुर के दोस्तों ने नरेन्द्र व बरखा की जमकर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। अनुमान है कि भोपाल के कई अधिकारियों एवं व्यापारियों को यह लड़कियां अपना शिकार बना चुकी होंगी।