
देर रात रशियन युवती अपने दोस्त के साथ ब्लैक मांबा बार में शराब पीने के लिए पहुंची थी। शराब पीने के बाद युवती डांस करने लगी। इस दौरान युवती अपने कपड़े उतरने लगी, जब बाउंसरों ने विरोध किया तो वह उनसे ही भिड़ गई। इतना ही नहीं युवती को बाहर निकाला गया तो उसने बाउंसरों पर ही पत्थर फेंकना शुरू कर दिए।
जानकारी के मुताबिक ब्लैक मांबा बार और रेस्टोरेंट पर कुछ नामी प्रशासनिक अधिकारी और रिश्तेदार मालिकाना हक रखते हैं, इसलिए पुलिस उनके रसूक को देखते हुए कार्रवाई करने से बचती है। यही वजह है कि बार देर रात तक खुला रहता है, जिस पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।