रामदेव के छोटे भाई संभाल रहे हैं पतंजलि का पूरा कारोबार

हरिद्वार। बाबा रामदेव और पतंजलि के आयुर्वेदिक उत्पादों से सभी परिचित हैं। यह भी लगभग सभी की जानकारी में है कि रामदेव के करीबी आचार्य बालकृष्ण हरिद्वार स्थित इस कंज्यूमर प्रॉडक्ट फर्म के प्रबंध निदेशक हैं।

अब बाबा रामदेव के छोटे भाई राम भरत के बारे में जानकारी सामने आई है, जो एक तरह से कंपनी के सीईओ के रूप में काम करते हैं। पतंजलि के रोजमर्रा के कामों में भरत का पूरा-पूरा दखल रहता है। 

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, 38 वर्षीय भरत पतंजलि के प्रॉडक्ट डेवलपमेंट और इनोवेशन में अहम भूमिका निभाते हैं। भरत लंबे समय से इस फर्म से जुड़े हैं और आज स्थिति यह है कि फाइनेंस, एचआर, प्रॉडक्शन तथा सप्लाय चेन जैसे विभाग सीधे उन्हें रिपोर्ट करते हैं। इसके बाद भरत ही बालकृष्ण और रामदेव को रिपोर्ट करते हैं।

पतंजलि को करीब से जानने वाले बताते हैं कि भरत आज कंपनी की सबसे अहम कड़ी बन गए हैं। रामदेव और बालकृष्ण कंपनी को आगे ले जाने की योजना बनाते हैं, वहीं योजना को अमल में लाने की जिम्मेदारी भरत की होती है। हालांकि भरत ने खुद को कभी बॉस नहीं माना। उनका कहना है कि यह टीम वर्क है और मैं भी एक सेवक ही हूं। भारत लॉ-प्रोफाइल रहते हैं। उन्हें मीडिया में इंटरव्यू देना और अखबारों में छपना पसंद नहीं है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!