
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना ओरछा क्षेत्र गाॅव चदांवनी में संदीप उर्फ बब्लू पाल ने अपने पडोस में रहने बाली एक नाबालिग किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा है। जब किशोरी के गर्भ ठहरा गया तब नाबालिग किशोरी ने अपने परिजनो को बताया, युवक और किशोरी के परिजन शादी के लिये सहमत हो गये। इसी बीच नाबालिग किशोरी ने 26 अप्रैल 2016 को एक नवजात शिशु को जन्म दे दिया। जिससे युवक और उसके परिजन भडक गये। और शादी करने से इंकार करने लगे।
अपने साथ हुये दुष्कर्म के मामले को लेकर पीडित नाबालिग किशोरी परिजनों के साथ ओरछा थाना पहुॅचकर सूचना दर्ज कराई। थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी की सूचना पर आरोपी संदीप उर्फ बब्लू पाल के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी।