
उन्होंने बताया कि नागरिक पुलिस में पुरुष व महिला सब इंस्पेक्टर के 3000, फायर सर्विस में सब इंस्पेक्टर (फायर स्टेशन सेकेंड आफिसर) के 110, पीएसी में सब इंस्पेक्टर (प्लाटून कमांडर) के 212 और पुलिस के लिपिक संवर्ग के 1000 पदों समेत लगभग 5000 पदों पर भर्ती की तैयारी कर ली गई है। विज्ञापन इसी महीने जारी कर दिया जाएगा। सभी पदों के लिए आवेदन से लेकर परीक्षा तक ऑनलाइन होगी। उन्होंने बताया कि लगभग तीन हजार मुख्य आरक्षी को एसआई के पद पर प्रोन्नत करने की प्रक्रिया एक माह के अंदर पूरी कर ली जाएगी।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।