विजय माल्या की अय्याशी का एक अड्डा कुर्क

मुंबई। कर्ज में डूबे शराब कारोबारी विजय माल्या की प्रॉपर्टी की कुर्की होनी शुरू हो गई। कल शुक्रवार को उनकी किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने वाले बैंकों में से एक बैंक एसबीआई ने इसकी पहल शुरू कर दी है। उसने उनका गोवा स्थित आवास किंगफिशर विला कुर्क कर लिया है। यह वहीं विला हैं जहां कभी विजय माल्‍या लेट नाइट पार्टियां किया करते थे।

नोटिस लगाया
शराब कारोबारी विजय माल्‍या इन दिनों विदेश में हैं। ऐसे में अब उनके खिलाफ भारत में कर्ज वसूली की प्रक्रियाएं काफी तेजी से शुरू हो गई हैं। उनकी किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने वाले बैंकों में से एक एसबीआई ने इसकी शुरुआत कल शुक्रवार से शुरू कर दी है। जिससे विजय माल्‍या का गोवा स्थित आवास किंगफिशर विला सबसे पहले इसके निशाने पर रहा। 

एसबीआई ने कल इसको कुर्क कर लिया। इस संबंध में एसबीआई कैप ट्रस्टी ने उत्तरी गोवा में कैंडोलिम स्थित 90 करोड़ रुपये की कीमत के विला पर नोटिस लगाया। इस दौरान इस नोटिस पर लिखा गया कि यह विला उत्तरी गोवा के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार एसबीआई के अंडर में हैं। इसे सिक्योरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन ऑफ फाइनैंशल एसेट्स एंड इनफोर्समेंट ऑफ सिक्योरिटी इंटरेस्ट की धारा 13 (4) के तहत रखा गया है। 

अधिकारी भी पहुंचे
सबसे खास बात तो यह है कि इस पर नोटिस चस्‍पा होने के बाद गोवा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी विला का दौरा किया। बताते चलें कि शराब कारोबारी विजय माल्या पर 17 बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज न चुकाने का आरोप है। विजय माल्या मार्च में देश छोड़कर लंदन चले गए थे। हालांकि इन दिनों सरकार उनके प्रत्यर्पण की कोशिशों में जुटी हुई है। 

वहीं जिस विला को एसबीआई ने कुर्क किया है, इस विला में कभी विजय माल्‍या शानदार पार्टियां करते थे। वहीं अब सूत्रों की माने इसके बाद अब बैंक की नजर माल्या के मुंबई और बंगलूरू स्थित आलीशान बंगलों पर है। जिसके लिए काफी तेजी से तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी बैंक ने इस दिशा में अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!