
बागसेवनिया थाना पुलिस ने बताया कि प्रतीक दहीया अपने बड़े भाई के साथ साकेत नगर में रहता है। प्रतीक अपने साथ पढ़ने वाली 19 वर्षीय किशोरी, निवासी लालपुर को बहला फुसला कर आठ मई को अपने साथ साकेत नगर ले गया। दो दिन तक प्रतीक ने किशोरी के साथ दुष्कृत्य किया।
10 मई को पीड़िता जैसे तैसे साकेत नगर से निकलकर बागसेवनिया थाने पहुंची और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रतीक पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।