WHATSAPP चलाइए, 30000 महीना कमाइए, मप्र शासन की योजना | PART TIME GOVT JOB

0
भोपाल। यदि आप बेरोजगार हैं और कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिसमें आपका ईमान भी कायम रहे और पैसा भी मिल जाए तो बस स्मार्टफोन उठाइए और शुरू हो जाइए। मप्र शासन के परिवहन विभाग की एक योजना आपको 30000 रुपए महीने तक दे सकती है। 

करना क्या होगा 
यात्री वाहनों में यदि ओवरलोडिंग दिखे तो फोटो खींचकर वॉट्सएप नंबर 94799-25125 पर भेजें। परिवहन विभाग जानकारी देने वाले को 1000 रुपए का इनाम देगा। 

इस नंबर पर ओवरलोडिंग की सूचना मय तस्वीर, वाहन क्रमांक, संचालित मार्ग, स्थान का नाम और समय के साथ भेजना होगा। तस्वीर और स्थान की जानकारी मिलने के बाद संबंधित परिवहन अधिकारी जांच करेगा। शिकायत सही होने पर दोषी वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रथम सूचना देने वाले को यह इनाम दिया जाएगा। 

परिवहन आयुक्त डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जो इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। 'वॉट्सएप भेजो इनाम पाओ' व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है।

शिवराज सिंह के आदेश पर बनी है योजना 
5 फरवरी को हुई विभागीय समीक्षा बैठक में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए थे कि यात्री बसों में ओवर लोडिंग को नियंत्रित करने के लिए सोशल मीडिया का सदुपयोग किया जाए। इसके बाद वॉटसएप नंबर जारी किया गया है।

आपको क्या करना है
बस मांगी गई जानकारी के साथ फोटो वाट्सअप करना है और फिर पीछे पड़ जाना है, आयुक्त परिवहन विभाग के। इस तरह से आप रोज कम से कम एक ओवर लोडेड यात्री वाहन तलाशकर 1000 रुपए महीना कमा सकते हैं या फिर इससे ज्यादा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!