
इनमें संगठन के 56 जिलों के भोपाल नगर, गुना, अनूपपुर, कटनी, होशंगाबाद, सीहोर, अशोकनगर, सतना, रतलाम एवं नीमच में संगठन चुनाव होना बाकी है। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं संगठन के चुनाव प्रभारी रहे अजय प्रताप सिंह का कहना है कि दस जिलों में अलग-अलग कारणों से चुनाव नहीं हो पाए। इन जिलों के साथ जुड़े 120 मंडलों में पार्टी की टीम का गठन किया जाना है। जल्दी ही सभी जगह अध्यक्षों का मनोनयन कर दिया जाएगा।