जबलपुर की जिला अदालत में पेशी के दौरान वकीलों ने आरोपियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस दौरान वकीलों ने मीडियाकर्मियों के साथ भी हाथापाई की। आरोपियों ने तीन दिन पहले एक वकील के भाई के साथ मारपीट की थी। इस मामले में मुकेश और उसके तीन अन्य साथियों को शनिवार को गोरखपुर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया।
इस दौरान आरोपियों को देखकर पीड़ित वकील का भाई भड़क गया और उसने अपने अन्य वकील साथियों के साथ मिलकर आरोपियों की जमकर पिटाई लगा दी। इस दौरान कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान अदालत परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। बाद में किसी तरह आरोपियों को वकीलों से बचाकर कड़ी सुरक्षा के बीच वहां से ले जाया गया।