
ऐसे में सीबीआई अब इस पेन ड्राइव की हकीकत का पता लगाने में जुट गई है। सीबीआई ने इसके तहत दिल्ली हाईकोर्ट में एक आवेदन देकर कोर्ट से उस पेन ड्राइव को देने की मांग की है। ताकि यह पता लगाया जा सके, कि हाईडिस्क से छेड़छाड़ हुई थी या नहीं।
सीबीआई सूत्रों की मानें तो दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके आवेदन को स्वीकर कर लिया है और अब प्रशांत पांडेय को नोटिस देकर तलब किया है। माना जा रहा है कि कोर्ट इन मामले में प्रशांत पांडेय की राय जानता चाहती है। व्यापंम से जुडे लोगों की मानें तो सीबीआई पेन ड्राइव की जांच किसी लैब में अपने स्तर पर करा सकती है, ताकि इसकी प्रमाणिकता का पता चल सके।
बता दें कि सीबीआई जांच शुरु होने से पहले आईटी एक्सपर्ट प्रशांत पांडेय ने व्यापमं घोटाले का खुलासा करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका दाखिल कर रखी थी। जिसमें उन्होंने हाईडिस्क के छेड़छाड का दावा करते हुए कोर्ट को वह पेन ड्राइव सौंपी थी,जिसमें छेडछाड की बात पूरी तरह से प्रमाणित हो रही थी।