
जानकारी के अनुसार सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष सोमेश गुप्ता के नेतृत्व में दमोह जिले के कुछ सरपंच दमोह से गढाकोटा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सिहोरा ग्राम के पास स्थित टोल नाका पर पुलिस ने उन सबको जाने से रोक लिया। इस दौरान पुलिस से बहसबाजी का दौर भी चलता रहा। लेकिन पुलिस ने इन लोगों को आगे जाने नहीं दिया। जिसके बाद सरपंच संघ के सभी सरपंच सदस्य टोल नाका पर ही धरने पर बैठ गए। देर तक चले घटनाक्रम के बाद यहां पर गहमागहमी के हालात बने रहे।
इनका कहना है
सरपंच संघ के सोमेश गुप्ता ने बताया कि वे लोग अपनी कुछ मांगों को लेकर सीएम से मिलने के लिए जा रहे थे। सीएम ने उनके अधिकारों को लेकर चार अप्रेल तक मांगो को पूरा करने की बात कही थी लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई समाधान नहीं निकाला गया है। इसी बात को लेकर वे लोग गढाकोटा जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उनको आगे जाने नहीं दिया।