जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने रीवा निवासी एसआई कपूर त्रिपाठी की अवमानना याचिका पर राज्य के पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केएन तिवारी व एसपी रीवा मिथिलेश शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए।
न्यायमूर्ति एसके पालो की एकलपीठ के समक्ष अवमानना याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अजय रायजादा ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि एसआई से प्लाटून कमांडर संवर्ग में तब्दील किए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। उसमें अंतरिम स्टे ऑर्डर जारी हो चुका है। वह याचिका फिलहाल विचाराधीन है, इसके बावजूद नए-नए आदेश निकालकर परेशान किया जा रहा है। इसीलिए अवमानना का केस लगाना पड़ा।