भोपाल। JEE मेन्स 2016 का रिजल्ट को घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट घोषित होते ही राजधानी भोपाल के कोचिंग संस्थानों में खुशी का नजारा देखने को मिला। टीचर्स और स्टूडेंट्स ने पटाखे फोड़ कर खुशिया मनाई। JEE में भोपाल के समेद भंडारी ने 305 अंक, शाश्वत शिवम ने 300 अंक के साथ रैंक हांसिल की है। 12 लाख स्टूडेंट्स में चुने गए 2 लाख स्टूडेंट्स 29 मई को JEE एडवांस की परीक्षा देंगें। जिसके बाद स्टूडेंट्स को अपनी फाइनल रैंकिंग का पता जून के अंतिम सप्ताह में ही चलेगा। सीबीएसई की ओर से 30 जून तक ऑल इंडिया रैंकिंग जारी की जाएगी। फाइनल रैंकिंग जारी होने के बाद ही इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा।JEE 2016 में भोपाल के समेद भंडारी को मिले 305 मार्क्स
April 28, 2016
भोपाल। JEE मेन्स 2016 का रिजल्ट को घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट घोषित होते ही राजधानी भोपाल के कोचिंग संस्थानों में खुशी का नजारा देखने को मिला। टीचर्स और स्टूडेंट्स ने पटाखे फोड़ कर खुशिया मनाई। JEE में भोपाल के समेद भंडारी ने 305 अंक, शाश्वत शिवम ने 300 अंक के साथ रैंक हांसिल की है। 12 लाख स्टूडेंट्स में चुने गए 2 लाख स्टूडेंट्स 29 मई को JEE एडवांस की परीक्षा देंगें। जिसके बाद स्टूडेंट्स को अपनी फाइनल रैंकिंग का पता जून के अंतिम सप्ताह में ही चलेगा। सीबीएसई की ओर से 30 जून तक ऑल इंडिया रैंकिंग जारी की जाएगी। फाइनल रैंकिंग जारी होने के बाद ही इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा।| भोपाल समाचार से जुड़िए |
| कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
| टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
| व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
| X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
| जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |