बैतूल में एक महिला वन अधिकारी की आपत्तिजनक फोटो खींचकर उसे वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला वन अधिकारी ने अपने ही साथी एसडीओ पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है।
बैतूल के पश्चिम वन मंडल में पदस्थ महिला अधिकारी का आरोप है कि एक कार्रवाई के दौरान उन्हें अपने अधीनस्थ महिला रेंजर के साथ जंगल में ही रात को रुकना पड़ा। उन्होंने बताया कि उस रात उन्होंने ताप्ती नदी के किनारे अवैध उत्खनन करने वाले चार ट्रैक्टर जब्त किए थे। जिसके बाद उन्हें मजबूरन पूरी रात नदी किनारे जंगल में बितानी पड़ी।
इस महिला अधिकार के मुताबिक, वो महिला रेंजर के साथ सोई हुई थीं। इस दौरान उनके साथी एसडीओ आईएस गडरिया ने कुछ इस तरह से महिला अधिकारी का फोटो क्लिक किया जैसे लगे कि वो किसी पुरुष के साथ सोई हुई है। महिला अधिकारी ने अब आरोप लगाया है कि आईएस गडरिया इस फोटो को मोबाइल और कम्प्यूटर के जरिये वायरल कर बदनाम कर रहे हैं।
पीड़ित महिला अफसर का ये भी आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की तो वह अदालत की शरण में जाएंगी।