
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार रविवार दोपहर को रीवा और वहां से सतना में मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर रिजर्व की ओपनिंग में जाना था लेकिन रविवार सुबह अचानक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में बदलाव करते हुए नागपुर के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री और संघ प्रमुख की इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है।
आधिकारिक तौर पर बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री, संघ प्रमुख को उज्जैन सिंहस्थ का बुलावा देने के लिए पहुंचे हैं लेकिन, अचानक सिंहस्थ का बुलावा देने की बात किसी के गले नहीं उतर रही है। मुख्यमंत्री को सोमवार को दिल्ली दौरे पर भी जाना है और दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी नागपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने व्यापमं घोटाले को लेकर एमपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे में सीएम शिवराज की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से अचानक हुई इस मुलाकात को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।