
उल्लेखनीय है कि परीक्षा की पूर्व निर्धारित तिथि 29 मई, 2016 को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अभियांत्रिकी सेवा मुख्य परीक्षा के आयोजन के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा तिथि में संशोधन का अनुरोध किया गया था, जिस पर विचारोपरांत आयोग द्वारा परीक्षा की तिथि में संशोधन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है।