भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने आज बैतूल जिले के 132-घोड़ाडोंगरी (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा उप चुनाव को स्थगित करने का निर्णय लिया है। घोड़ाडोंगरी विधानसभा उप चुनाव के लिये 16 मई को मतदान और 19 मई को मतगणना होना थी।
भारत निर्वाचन आयोग ने उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई, 2016 तक आयोजित सिंहस्थ महाकुंभ के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आयोग को सिंहस्थ महाकुंभ के आयोजन में प्रशासन एवं पुलिस की व्यस्तता को ध्यान में लाया गया था।