MANIT DIRECTOR DR. APPU बर्खास्त

भोपाल। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के DIRECTOR DR. APPU KUTTAN KK को TERMINATE कर दिया है। MHRD की ओर से जारी अादेश में कुट्टन को हटाने का कारण नहीं बताया गया है। पिछले कुछ दिनों से कुट्टन और मैनिट के बोर्ड ऑफ गर्वनर्स के बीच विवाद चल रहा था और बीमारी के कारण कुट्टन की जगह डॉ. एनएस चौधरी डायरेक्टर पद संभाल रहे थे।

डॉ. अप्पु कुट्टन केके पर मैनिट में हुए कुछ निर्माण कार्यों में अनियमितता का आरोप था। वे पिछले दो महीनों से मेडिकल लीव पर थे। मैनिट में बने एकेडमिक ब्लॉक में अनियमितता का आरोप उन पर लगाया गया था। फैकल्टी के प्रमोशन में देरी करने का आरोप भी उन पर था। कुट्टन पर आरोप यह भी था कि उनके कार्यकाल में मैनिट के शैक्षणिक स्तर में गिरावट आई है। फैकल्टी के फॉरेन टूर का ग्रांट रिलीज नहीं करने का आरोप भी उन पर लगाया गया था। एमएचआरडी ने गुरुवार को यह आदेश जारी किए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!