
टीनू का करियर विवादों से भरा रहा है। उन्होंने अपनी किताब का नाम भी एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के साथ हुए विवाद पर रखा है। एक मैच के दौरान फ्लिंटॉफ ने बॉलिंग करते हुए टीनू को कहा था कि वो खिड़कियों को बचाकर बड़े शॉट्स खेलें। टीनू उनकी स्लेजिंग का शिकार हुए और अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए।
टीनू ने अपनी किताब में मजाक में लिखा कि वो अपने आपको 'ब्लैक ब्रैड पिट' कहते हैं। टीनू का कहना है कि उनकी पूर्व पत्नी मेलिसा के साथ रिलेशनशिप खत्म होने के बाद उन्होंने कई महिलाओं के साथ हमबिस्तर होना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी किताब में खुलासा किया है कि वह दुनियाभर की 500 से 600 लड़कियों से रिश्ते बना चुके हैं। वह हफ्ते में पांच से छह दिन अलग-अलग लड़कियों को डेट करते थे। टीनू का कहना है कि उनके कई लड़कियों के साथ हमबिस्तर होने से उनकी मां को कोई दिक्कत नहीं है। उनकी किताब 'माइंड द विंडोज़' इस महीने के बाद रिलीज होने वाली है।