
महिला ने गुरुवार को अशोक नगर के देहात थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि वह 17 अप्रैल को जेल में बंद अपने पति से मुलाकात करने के लिए गई थी। उस दौरान ड्यूटी पर तैनात प्रहरी बाथम ने मुलाकात का समय खत्म होने का हवाला देकर उसे पति से मिलने नहीं दिया था।
इसके बाद प्रहरी ने ये कहते हुए उसे अपने सरकारी आवास पर रुकने के लिए कहा कि वो अगले दिन सुबह उसकी पति से मुलाकात करा देगा। महिला का कहना है कि वह उसकी बातों में आकर रुकने के लिए राजी हो गई थी। महिला का आरोप है कि प्रहरी ने अपने आवास पर उसके साथ दुष्कर्म किया और अगले ही दिन दो अन्य लोगों ने भी महिला के साथ हैवानियत को अंजाम दिया। महिला ने अपनी सास और जेल में बंद अपने पति को अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में बताया, जिसके बाद हिम्मत करते हुए वो सास के साथ पुलिस थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया।