
इस नंबर पर कोई भी कॉल कर सकता है और पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी को सलाह दे सकता है। यहां कॉल कर अपनी और इलाके की मांग भी बताई जा सकती है। हेल्पलाइन का संचालन करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि एक सप्ताह पहले शुरू हुए इस नंबर पर सभी तरह के लोग कॉल कर रहे हैं, हालांकि इसमें महिला कार्यकर्ताओं या लड़कियों की संख्या ज्यादा है।
प्रशांत किशोर की टीम का कहना है कि इस हेल्पलाइन के जरिए उन लोगों को राहुल गांधी और कांग्रेस के करीब लाया जा सकेगा, जो किन्हीं वजहों से पार्टी से अलग हो गए थे। साथ ही पार्टी तक युवा वर्ग का आइडिया सीधे पहुंच पाएगा। मालूम हो कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 16 अप्रैल को जीरकपुर के रिसॉर्ट में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में इस हेल्पलाइन को लांच किया था।