
बता दें टीजीटी और पीजीटी के लगभग आठ हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। ऐसा इसलिए सम्भव हो पाया है क्योंकि चयन बोर्ड का कोरम अब पूरा हो गया है। कोरम पूरा होने से बोर्ड अब फैसले ले सकेगा। यूपी सरकार ने बोर्ड में तीन नये सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। बोर्ड में सदस्यों के पद लम्बे समय से खाली थे।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट द्वारा शिक्षा चयन बोर्ड से सदस्यों को हटाये जाने के बाद से तीन पद रिक्त थे। जिसकी वजह से टीचर्स के लिए विज्ञापन नहीं दिया जा रहा था लेकिन अब जब इन पदों पर नियुक्तियां हो गईं हैं तो जल्द ही नियुक्तियों के लिएय शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।