भोपाल। सिंहस्थ में तैयारियों का जायजा लेने जाने वाले अफसरों को परिवार साथ लेकर न जाने की हिदायत सरकार ने दी है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों को फोन पर मौखिक निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि सिंहस्थ मेले की तैयारियों और निनोरा में वैचारिक महाकुंभ में पीएम के शामिल होने के मद्देनजर कई अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि सरकार को फीडबैक मिला है कि सिंहस्थ और वैचारिक महाकुंभ की तैयारी के लिए उज्जैन भेजे गए कुछ अफसर परिवार को साथ लेकर जा रहे हैं। इसके कारण न सिर्फ स्थानीय प्रशासन को व्यवस्था करने में परेशानी आ रही है, बल्कि अन्य सुविधाओं पर भी अतिक्रमण हो रहा है।
इसे देखते हुए सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से उज्जैन भेजे गए या भेजे जा रहे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने साथ परिवार को लेकर न जाएं। विभाग ने भी सभी अधिकारियों को फोन लगाकर सरकार की मंशा बताई और अपेक्षा की है कि वे अपने साथ परिवार को लेकर नहीं जाएंगे।