
नलजल योजना को ठप कर चुके लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मंत्री कुसुम महदेले ने साथी मंत्रियों को पत्र लिखकर पेयजल संकट से निपटने के लिए अपने क्षेत्रों में अपनी निधि से राशि उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि पेयजल परिवहन के लिए टैंकर, बिजली पंप लगाने और नलकूप खनन के लिए राशि दें, ताकि तेजी के साथ काम करके लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।
कुल मिलाकर उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो अपनी जिम्मेदारी निभाने में सक्षम नहीं है। पेयजल संकट का उनके पास कोई समाधान नहीं है और नल जल योजना को चालू करवाने के लिए वो पंचायत मंत्री से मुलाकात भी नहीं करना चाहतीं।